
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:2 मई राजधानी के राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में गुरुवार को टर्निंग प्वाइंट व ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह-2025 प्रेरणा और प्रोत्साहन का संगम बना। समारोह में खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों की उदीयमान और दिग्गज प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जहाँ वक्ताओं ने टीम भावना और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।

समारोह का भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, जनसुराज की नेत्री सह समाजसेवी बंदना कुमारी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि टीम भावना और अनुशासन के साथ काम करके किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने वर्तमान में खेल के बढ़ते महत्व पर जोर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेलों के विकास के लिए संकल्पित हैं। वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने की आवश्यकता बताई और खेल विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने खेल में प्रतिस्पर्धा की कठिन प्रकृति पर प्रकाश डाला, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति, समर्पण, दृढ़ संकल्प और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। पटना की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी ने स्कूल क्रिकेट लीग को क्रिकेट प्रतिभाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया, जबकि जन सुराज पार्टी की नेत्री बंदना कुमारी ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली संस्था के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और समाज के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। हाल ही में टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

समारोह में भर ले उड़ान संस्था के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें भक्ति और फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। ओम प्रकाश के मुखौटा नृत्य ने दर्शकों को खूब लुभाया।
ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल वेलfare ट्रस्ट की सचिव पूजा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी ने किया और मंच संचालन मृत्युंजय कुमार झा ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के नवीन कुमार और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्ति:
* लाइफ टाइम अचीवमेंट: नीरज कुमार पप्पू (सचिव, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार)
* सरदार पटेल खेल रत्न: रंजीत भट्टाचार्य (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), देवकी नंदन दास (वरिष्ठ क्रिकेट कोच)
* सरदार पटेल खेल विभूति: अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), नंद किशोर प्रसाद (एनआईएस कोच, फुटबॉल), अभिषेक कुमार (एनआईएस कोच, एथलेटिक्स)
* खेल के क्षेत्र में: हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी प्लेयर), प्रतीक कुमार (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्लेयर), नीतीश कुमार (अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पॉवरलिफ्टिंग)
* शिक्षा के क्षेत्र में: जैनेंद्र शर्मा, रौनित नारायण, सोमा चटर्जी समेत कई शिक्षक और शिक्षाविद सम्मानित हुए।
* प्रेस प्रतिनिधि: मो ईशाउद्दीन, अमरनाथ, राहुल सिंह समेत कई पत्रकार सम्मानित हुए।
इस भव्य समारोह ने न केवल विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया, बल्कि टीम भावना और अनुशासन के महत्वपूर्ण संदेश को भी प्रसारित किया, जो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।