जमुई: हेलमेट ना पहनने वाले बाइक सवार चालकों पर जुर्माना लगाया ।
24CityLive:जमुई : सड़क सुरक्षा लेकर जिला प्रशासन ने बीते 13 अक्टूबर से लगातार मेगा ड्राइव चलाया।बिना हेलमेट ना पहनने वाले बाइक सवार चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मेगा ड्राइव के तीसरे दिन शनिवार को जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को गुलाब का फूल और टॉफ़ी देकर उनसे हेलमेट पहनने की अपील की। इस दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को रोककर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, एसडीओ अभय तिवारी, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने गुलाब फूल और चॉक्लेट देकर उनसे हेलमेट पहनने की अपील की।
इस दौरान एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि जिंदगी बहुत कीमती है उसका कोई मोल नहीं है।हर कोई अपने घर सकुशल पहुंचे।हर दिन बाइक पर हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर निकले।
डीएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह जिंदगी बहुत कीमती है इसे इतने हल्के में मत लें।सड़क पर चलना है तो हेलमेट लगाना जरूरी है। यह हेलमेट आपकी जान बचा सकता है। बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवाओं को डीएसपी ने फूल थमाते हुए ये बातें कहीं। एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार एवं डीएसपी अभिषेक सिंह के हाँथ फूल लेकर कई युवक शर्मिदा तो जरूर हुए, लेकिन भविष्य में हेलमेट पहनने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान वाहन चालकों को फूल भेंटकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। गुजर रहे बिना हेलमेंट लगाए दुपहिया वाहन चलाने वाले मोटरसाइकिल चालकों को फूल भेंटकर उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बिना हेलमेट के बाइक चालकों से ही कहा कि आपका कोई घर इंतजार कर रहा है।ऐसे में अपनी और अपने परिवार का ख्याल रखें। इस दौरान एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने चालकों को फूल भेंटकर जान की कीमत समझाने का प्रयास किया।
जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि सड़कों पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण कीमती जान चली जाती है। ऐसी दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवार कभी नहीं संभल पाते। हंसता-खेलता परिवार दुर्घटना के कारण अपनों को खोकर असहाय हो जाता है। उन्होंने परिजनों से अपील करते हुए कहा की बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। बीते गुरुवार से जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट के चालको से सख्ती के बाद तीसरे दिन शनिवार को पुलिस प्रशासन के इस रूप को देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं।बता दें जिला प्रशासन ने 13 अक्टूबर से मेगा ड्राइव चलाया है।