24CityLive:झारखंड राजधानी रांची में सहजानंद चौक और हरमू चौक के बीच सुषमा बड़ाईक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सुषमा बड़ाईक पर अटैक उस वक्त किया, जब वह अपने बॉडी गार्ड के साथ बाइक पर जा रही थीं.
सुषमा बड़ाईक को गोली लगने के बाद आननफानन में घायल अवस्था में मेदिका में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस आऱोपियों की तलाश में जुट गई है.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. तड़ातड़ गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. चीख पुकार मचने लगी.
बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हुई है. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास आरोपियों ने सुषमा पर गोलियां बरसाईं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
सुषमा बड़ाईक IPS पीएस नटराजन पर केस के बाद चर्चा में आईं थी. इस केस में पीएस नटराजन को बर्खास्त कर दिया गया था. जब आईपीएस नटराजन का केस उजागर हुआ था, तब भारी हंगामा हुआ था.