
24CITYLIVE/बिहार: औरंगाबाद में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया है. ड्रोन से सोन दियारा क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया.
इस हमले में चार सिपाही चोटिल हो गए हैं. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के महादेवा के समीप की बताई जा रही हैं. जिसे मंगलवार की सुबह 9:30 बजे अपराधियों ने अंजाम दिया है.
ड्रोन से निगरानी करने पहुंची थी पुलिस की टीम
मिली जानकारी के अनुसार, शराब के खिलाफ छापेमारी करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ड्रोन से निगरानी कर रही थी. विभाग के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने पहुंची थी. महादेवा के सोन दियारा में टीला पर ड्रोन उड़ाया गया. कुछ लोग शराब बनाते देखे गए, जो पुलिस को देखकर भाग गए.
50-60 की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
उसके बाद फिर वे 50-60 की संख्या में पहुंचे और उत्पाद एवं मद्य निषेध की पुलिस को घेर कर ईंट-पत्थर से हमला कर दीए. इस हमले में उत्पाद विभाग के सिपाही धनंजय कुमार, राकेश कुमार, आमोद कुमार व जीपु कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले.
घटना की पुष्टि करते हुए उत्पाद व मद्य निषेध थाना दाउदनगर के थानाध्यक्ष दानी प्रसाद ने बताया कि दो नामजद व अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ ओबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चूंकि घटनास्थल ओबरा थाना क्षेत्र में है.