
24CITYLIVE/आदर्श सिंह /पटना सिटी। पटना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ त्वरित और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 886 ग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन और ₹900/- नकद बरामद किए गए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी, पटना) ने इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को बुधवार को मुसल्लहपुर थाना क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि एक युवक सैदपुर नहर रोड की ओर स्मैक बेचने के लिए जा रहा है।
तत्परता से की गई छापेमारी
प्राप्त सूचना के आधार पर, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तुरंत एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। यह टीम जैसे ही सैदपुर नहर रोड के पास पहुंची, वहां एक ऑटो में बैठा युवक पुलिस बल को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पकड़े गए अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके बैग से 5 पुड़िया गांजा बरामद हुआ। इसके बाद, उसकी निशानदेही पर कुल 90 पुड़िया गांजा (जिसका वजन लगभग 886 ग्राम है) के साथ-साथ एक मोबाइल फोन और ₹900 नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है।


