24CityLive/पटना: राजधानी पटना में गर्मी का सितम जारी है जहां आए दिन आए दिन आग लगने की घटना प्रकाश में आती रहती है। ताजा मामला है पटना स्थित बांस घाट के झोपड़ पट्टी में आग लगी है। दो दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में है। लगातार सिलिंडर ब्लास्ट हो रहा है। अब तक 6 सिलेंडर में ब्लास्ट हो चुका है।
मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची हुई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर फायर के डिस्ट्रिक्ट अफसर मनोज कुमार नट, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजीत कुमार मौजूद हैं।
डिस्ट्रिक फायर ऑफिसर मनोज कुमार नट ने बताया कि लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 5 से 6 सिलिंडर ब्लास्ट किए हैं।
घटनास्थल पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद हैं। फायर के सभी पदाधिकारी भी मौजूद हैं।