24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: राजधानी पटना में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इन तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों के पहुंच पथ को पूरी तरह अवरोध मुक्त रखा जाए. सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने घाटों और पहुंच पथों का पैदल निरीक्षण कर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने घाटों पर स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर लगातार कैंप कर यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्था ससमय हो.
बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में छठ घाटों की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाच टावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, शौचालय, चापाकल एवं मूत्रालय की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. डीएम ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी सजग, सक्रिय एवं तत्पर रहें.
घाटों पर तैनात पदाधिकारियों से डीएम ने लिया अपडेट
डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बारी-बारी से अनुमंडलवार तैयारियों एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली. साथ ही सभी 21 सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से उनको आवंटित घाटों पर तैयारियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.
109 घाटों पर अधिकारी कर रहे कैंप
छठ महापर्व के अवसर पर समुचित तैयारी के लिए घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है. ये पदाधिकारी 109 घाटों पर कैंप कर रहे हैं. छठ महापर्व के आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय छठ पर्व कोषांग का भी गठन किया गया है. यह कोषांग छठ पर्व के अवसर पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों एवं पहुंच पथों पर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों से संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्य समय पर संपन्न कराएगा.
सुरक्षा के किये जा रहे पुख्ता इंतजाम
डीएम ने बताया कि घाटों पर महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, छठ व्रतियों के ठहरने के लिए यात्री शेड, घाटों के पास वाहन पार्किंग की सुविधा होगी. घाटों की बैरिकेडिंग मानक के अनुसार की जा रही है. वॉच टावर, कंट्रोल रूम, लाउडस्पीकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.