ताजा खबरेंबिहार

पटना-गुवाहाटी फ्लाइट में ईंधन लीक के बाद मचा हड़कंप, 66 यात्रियों की अटकीं सांसें

24CityLive:उड़ान से ठीक पहले जब जांच की गई तो इंजीनियरों को इसके बारे में पता चला था. रात में दूसरी फ्लाइट नहीं होने के चलते यात्रियों को नहीं भेजा जा सका.

पटना: मंगलवार की शाम पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट गुवाहाटी से आने के बाद ग्राउंडेड हो गई. फ्लाइट को पटना से वापस गुवाहाटी लौटना था लेकिन ईंधन लीक की खबर जैसे ही मिली तो थोड़ी देर के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया. 66 यात्रियों को इस फ्लाइट से जाना था. उड़ान से ठीक पहले जब जांच की गई तो इंजीनियरों को इसके बारे में पता चला था.

पटना एयरपोर्ट की ओर से पहले यह जानकारी दी गई कि फ्लाईबिग फ्लाइट S9-220 (पटना-गुवाहाटी) फ्लाइट में तकनीकी खराबी (ईंधन रिसाव) के कारण देरी से चल रही है. इसके बाद कुल 66 यात्री फ्लाइट से उतरे और फिर यहां से अराइवल हॉल पहुंचे. यहां विमान प्रबंधन से बातचीत की गई जिसके बाद कुछ यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया. कुछ घंटों के बाद उड़ान को रद्द करना पड़ा.

रात में नहीं भेजे जा सके यात्री

इधर, फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी जैसी स्थिति बनी रही. रात में दूसरी फ्लाइट नहीं होने के चलते यात्रियों को नहीं भेजा जा सका. इसके चलते यात्री और आक्रोशित हो गए थे. यात्री विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों से दूसरे विमान मंगाने की जिद करने लगे. फ्लाइट मंगलवार की शाम करीब 5.45 बजे आई थी. 6.15 में टेक ऑफ करना था. चार घंटे के बाद भी उड़ान नहीं भड़ा जा सका.

प्लेन में बैठ चुके थे यात्री, सामान भी लोड

बताया गया कि फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने के लिए तैयार थी. प्लेन में यात्री बैठ चुके थे. सामान भी लोड हो चुका था. इसके बाद जब टेक ऑफ से पहले इंजीनियर ने जांच की तो तकनीकी खराबी के बारे में पता चला. इसकी जानकारी दी गई. फिर यात्रियों को उतारा गया. देर रात जब विमान के ग्राउंडेड होने की जानकारी दी गई तब यात्री हंगामा करने लगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!