24CITYLIVE/Bihar: नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके में पिता पुत्र ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर पुलिसकर्मियों को घंटों नाच नचाया। दरअसल एक महीना पहले बीरबल साव के पुत्र की मौत दिल्ली में हो गई थी। मौत की वजह एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी, और सिर फोड़ दिया था।
मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। जिसके बाद दोनों ने खुद को घर में बंद कर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
पिता पुत्र के घर से लगातार फायरिंग से गांव में दहशत मच गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही एसपी के नेतृत्व में डीएसपी टू भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। और कड़ी मशक्कत के बाद पिता पुत्र को गिरफ्तार किया । ग्रामीणों की मानें तो दोनों आरोपियों ने थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी। जिसमें वो बाल-बाल बच गए। इस दौरान घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिल को भी बाप-बेटे ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के पहुंचने के बाद पुत्र की भी गिरफ्तारी की गई और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया। 6 घंटे में पिता पुत्र की गिरफ्तारी हुई।आरोपी बीरबल साव और उसका पुत्र शंकर कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही। इससे पहले भी पिता पुत्र ने सिलेंडर में आग लगाकर आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी थी।