
24CITYLIVE/पटना सिटी: मेहंदीगंज थाना पुलिस ने एक मूकबधिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी रानीपुर इलाके में गश्ती कर रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति देशी शराब लेकर जा रहा था।
इसी दौरान गश्ती कर रही पुलिस को देख दोनों तस्कर मोटरसाइकिल और जुट के बोरा में रखें शराब को छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य तस्कर फरार हो गया।
गिरफ्तार तस्कर को पुलिस पकड़ कर थाने ले आयी और उससे पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उसने अपनी पहचान चौक इलाके का रहनेवाला सतीश कुमार बताया। जबकि फरार तस्कर की पहचान नही हो सकी।
पुलिस ने मौके पर से लगभग 50 लीटर देशी महुआ शराब और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल चोरी की है, इसका भी सत्यापन की जा रही है। फिलहाल पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
