24CITYLIVE/पटना सिटी: पटना मैरीन ड्राइव पर पीएमसीएच से आ रही एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में चालक स्टेरियिंग में बुरी तरह फंस गया। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जो मामूली रूप से जख्मी हुआ है।
वहीं घटना में एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि घटना में एम्बुलेंस पर सवार मरीज को अस्पताल भेजा गया। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास मैरीन ड्राइव पर गुरुवार की दोपहर की है।
ट्रैफिक थाना के एसआई प्रह्लाद राय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की मैरीन ड्राइव, गायघाट स्थित पुलिस पोस्ट के पास एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही जब वहां पहुंचे तो देखा कि चालक स्टेयरिंग में फंसा है।
जिसे लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया और उस पर सवार मरीज को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि चालक पीएमसीएच से मरीज लेकर मोतिहारी जा रहा था। वह गलत दिशा से गायघाट की ओर आ रहा था। जिस कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल ट्रैफिक थाना पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है।