देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यशिक्षा व्यवस्थाहेडलाइंस

पटना सिटी:शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में छात्रों को नियमित विद्यालय आने पर जोर



24CITYLIVE/पटना सिटी: एमएए उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें वर्ग पंचम से आठ कक्षा तक के छात्र एवं छात्राएं समेत उनके माता-पिता व अभिभावक शामिल हुए।
संगोष्ठी में विद्यालय के प्राचार्य इम्तियाज अहमद ने आजकल के शिक्षा जगत और शिक्षा के गुणवत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को समय पर प्रतिदिन विद्यालय भेजें।

उन्होंने कहा कि तीन दिनों से ज्यादा अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों का नाम रजिस्टर से काटने का भी आदेश वरीय अधिकारियों से मिला है। छात्र-छात्राओं को इस बात से भी अवगत कराया गया है कि स्कूल की परीक्षा में या बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी होना अनिवार्य है।

मौके पर शिक्षक जाहिद तमीज, डॉ अतिकुल हक, वसीम अहमद, खालिदा परवीन, नेहा परवीन, सुमैया फरहत, इम्तियाज आलम, मो
इरशाद व स्कूल के खेल शिक्षक मो हसीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक सैयद मुजफ्फर राजा ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!