देशधार्मिकन्यूज़पंजाबपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी:बाललीला गुरुद्वारा में शहादत पर कीर्तन दरबार


24CITYLIVE/पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों व परिवार की शहादत दिवस पर बाललीला गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार आरंभ होने से पहले बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई।

इसके बाद सजे कीर्तन दरबार में कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कथा की। तब पंजाब से आए रागी भाई अमनदीप सिंह, तख्त साहिब के रागी जत्था में भाई ज्ञान सिंह, अरविंद सिंह निगरुण व भाई कविंद्र सिंह वैराग्यमय शबद कीर्तन की।

गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले के निर्देश पर बाबा गुरविंदर सिंह की देखरेख में आयोजित कीर्तन दरबार का समापन अरदास से हुई।

इस दौरान कीर्तन दरबार में काफी संख्या में सिख संगत शामिल थे। मौके पर बच्चों के बीच गुरुवाणी कीर्तन मुकाबला में 150 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रबंधक राजन सिंह, प्रेम सिंह, चरणजीत सिह, बॉबी सिंह, पप्पू सिंह समेत काफी संख्या में सिख संगत शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button