
24CITYLIVE/पटना सिटी:अपराध और वाहन चोरी पर लगाम कसने को लेकर चौक व खाजेकलां थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है।

शनिवार को चौक थाना पुलिस ने त्रिमूर्ति चौक और पटना साहिब स्टेशन के पास तो खाजेकलां थाना पुलिस ने कोटगस्ट टीओपी के पास वाहन चेकिंग व रोको-टोको अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों की जांच की गयी।

इस दौरान तेज रफ्तार लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर खास तौर पर शिकंजा कसा गया।
मौके पर बिना कागजात व लाइसेंस के बाइक चलाने वालों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया। चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया गया है।
