24CITYLIVE/पटना सिटी:आलमगंज और चौक थाना पुलिस ने अलग-अलग कांडो में फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है। चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शराब कांड में फरार चल रहे किला घाट निवासी संतोष कुमार के विरुद्ध उत्पाद कोर्ट, पटना सदर से वारंट निर्गत था।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारंटी संतोष को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर आलमगंज थाना पुलिस ने भी दो वारंटी को बड़ी पटनदेवी इलाके से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पैसे की लेनदेन में न्यायालय में दर्ज परिवाद पत्र (कोर्ट कंप्लेन केस) में दो लोगो के विरुद्ध वारंट जारी हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।