24CITYLIVE/पटना सिटी: इनोवा कर में बैठकर शराब पार्टी करते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी गायघाट पुल के नीचे गश्ती कर रहे थे।
तभी सड़क किनारे खड़ी एक इनोवा कार में दो लोगों को संदिग्ध हरकत करते देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने कार और उसमें बैठे दोनों की तलाशी ली। इस दौरान कार में 1.800 लीटर देशी शराब पाया गया। साथ ही दोनों व्यक्ति का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि की गई।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनोवा कर को भी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट, चौरसिया भवन निवासी लालू प्रसाद के बेटे जितेंद्र कुमार और गुलबी घाट निवासी बहादुर महतो के बेटे सोनू कुमार के रूप में किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के विरुद्ध शराब बिक्री और सेवन करने का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।