घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

नवादा में कुख्यात डकैत भीम महतो सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार के साथ 55 कारतूस बरामद

24CITYLIVE/बिहार:नवादा जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें हथियार लैस पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है।

शनिवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपित भीम महतो एक कुख्यात डकैत है जो कि 50 हजार इनामी भी है।

इसके साथ गिरोह के चार अन्य सदस्य को भी पुलिस को पकड़ने में कामयाबी मिली है।

बदमाशों के पास से पांच राइफल, एक पिस्टल, छह मैगजीन, सहित 55 कारतूस को भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पार्वती नगर के पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंच घेराबंदी कर छापामारी की गई।

भू-माफिया से जुड़ा है इन बदमाशों का तार

छापामारी कर उक्त स्थान से कुल पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिसमें हथियार, कारतूस के साथ मोबाइल, एटीएम, पैन कार्ड और एक कार भी बरामद हुई। साथ ही 10 हजार 635 रुपये नगद भी मिला। गिरफ्तार आरोपितों एवं बरामद सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गई।

भू-माफिया से जुड़ा है इन बदमाशों का तार

छापामारी कर उक्त स्थान से कुल पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिसमें हथियार, कारतूस के साथ मोबाइल, एटीएम, पैन कार्ड और एक कार भी बरामद हुई। साथ ही 10 हजार 635 रुपये नगद भी मिला। गिरफ्तार आरोपितों एवं बरामद सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गई।

उन्होंने स्वीकार किया कि वो लोग हथियार से लैस होकर एक बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने वाले थे। एसपी ने बताया कि ये लोग एक गिरोह को संचालन कर रहे थे। भू-माफिया से भी ये लोग जुटे हुए थे।

किसी भी जमीन पर कब्जा दिलाना हो तो यह गिरोह पैसे लेकर धमकी और मारपीट का भय दिखाकर जमीन पर दखल दिलाने का काम भी करते थे। हालांकि इनके कई सदस्य अभी भी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाशी कर रही है।

गिरफ्तार आरोपित का विवरण

जिला पटना के थाना पंडारक गांव दरगाही टोला निवासी नरेश महतो के पुत्र भीम कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार, थाना धोसवरी गांव बलवा निवासी दिनेश साव के पुत्र ज्ञानराज, थाना बाढ़ गांव चंदीला निवासी मधुसूदन झा के पुत्र सत्यम शेखर झा, थाना भदौर गांव बकमा विगहा निवासी संजय पासवान के पुत्र सोनु कुमार, थाना शास्त्री नगर गांव केशरी नगर के निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के पुत्र शैलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास

नरेश महतो के पुत्र भीम कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार का आपराधिक इतिहास में बाढ़ थाना कांड संख्या 90/18 और 98/20, वहीं एनटीपीसी थाना कांड सख्या 63/19, 64/19 और 65/19 है। साथ ही नवादा जिला के हिसुआ थाना कांड संख्या 442/24, पंडारक थाना कांड संख्या 166/13 है।

वहीं, स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के पुत्र शैलेश सिंह का आपराधिक इतिहास में राजीवनगर थाना कांड संख्या 16/22 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के साथ 10 जनवरी 2022 में दर्ज की गई थी।

राजीवनगर थाना में आठ अप्रैल 2025 कांड संख्या 225/25 विभिन्न धारा दर्ज हुई। राजीवनगर थाना में 10 जनवरी 2022 कांड संख्या 397/22 दर्ज की गई।

गोलीबारी कर मवेशी हाट से 19 लाख रुपये की लूट में भी था आरोपित शामिल

पूछताछ के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि इनमें से तीन लोगों द्वारा शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीते 27 जनवरी को मवेशी हाट से एक व्यक्ति को गोली मारकर उससे 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था।

पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान में यह बाढ़ सामने आई कि इस गिरोह के सभी लोग आपराधिक प्रवृति के हैं एवं इनके द्वारा गिरोह बनाकर हथियार के साथ लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जाता है।

उल्लखेनीय है, कि शाहपुर मवेशी हाट डकैती कांड में संलिप्त दो आरोपितों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है, एवं अन्य संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। पूछताछ उपरांत इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, अग्रतर अनुसंधान जारी है।

बरामद की गई वस्तुएं

01 दो नाली बंदूक
02 देसी थरनेट
02 राइफल
01 पिस्टल
06 मैग्जीन
55 कारतूस
09 मोबाइल
01 एटीएम
01 पैन कार्ड
01 कार
नवादा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, बहुत दिनों से इन शातिर बदमाशों की तलाश में जुटे हुए थे। इनके गिरोह के अन्य बचे हुए सदस्यों को भी पुलिस धरपकड़ में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!