
24 CITY LIVE: पटना सिटी अनुमंडल के थाना थाना क्षेत्र में बाइक चोर का आतंक मचाए हुए है। लगातार बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। ऐसे में वाहन मालिक अपने वाहन को कैसे चोरों से सुरक्षित रख पाएंगे।
यह चिंता बाइक मालिकों को सताने लगा है।
इधर पटना सिटी अनुमंडल के चौक थाना क्षेत्र के शाकंभरी कंपलेक्स से चोरों ने दिन के उजाले में एक बाइक को उड़ा ले भागे जिसके बाद पीड़ित शेखर बिहारी वर्मा ने चौक थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके से भी चोर गिरोह के सदस्यों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर रफ्फू चक्कर हो गए है।
हालंकि मोर्चा रोड इलाके से बाइक चोरी की घटना को तीसरी आंख ने कैद कर लिया। आप सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर दंग रह जाएंगे की किस तरह बाइक चोर अपने पॉकेट से मास्टर की निकलता है और बाइक खोल कर आराम से गाड़ी स्टार्ट कर नौ दो ग्यारह हो जाता है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि पटना सिटी अनुमंडल में किस तरह से बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है, और एक के बाद एक बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे में आम लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा खत्म होता दिखाई दे रहा है अब देखना होगा की पटना पुलिस इन बाइक चोर गिरोह के लोगों पर कैसे नकेल कसती है और आम लोगों को बाइक चोरी की घटना से निजात दिलाती है।
बताते चले की पटना सिटी अनुमंडल के थाना क्षेत्रों से लगभग एक महीने में दर्जनों बाइक चोरी की घटना घटी है जिससे बाइक मालिक काफी परेशान है।
बताते चलें कि पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले पर कारवाई करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी भी बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं है।
बीते दिनों में अनुमंडल के क्षेत्रों में वाहन चोरों का आतंक चरम पर है। एक सप्ताह में दो दर्जन बाइक चोरी हो गई। मुख्य सड़क, गली, मोहल्ला अस्पताल परिसर, बैंक के समीप, बाजार सभी जगह वाहन चोर सक्रिय हैं। पलक झपकते ही ये वाहन उड़ा ले रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद होने के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। पुलिस वाहन चोरों पर नकेल कसने में विफल है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चौर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों के आतंक से पीड़ित नई सड़क स्थित एसबीआई बैंक से राजेश कुमार, झाउगंज निवासी राबिन राज, दीरा पर से शिक्षक प्रणव आनंद, दुंदी बाजार से राज किशोर रजक, मोर्चा से कन्हाई प्रसाद, खाजेकलां से जय कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के एक सप्ताह बाद भी वाहन चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।
चौक थाना क्षेत्र से आठ बाइक चोरी हो चुकी है।




