
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे बिहार पुलिस के जवान खुद एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल पर बालू माफिया के एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों से भरी बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना आज सुबह तब हुई जब डेहरी से सिवान जा रही एक बस में सवार 45 पुलिसकर्मी पीएम मोदी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरा-छपरा पुल पर बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। बस चालक रमेश कुमार (35 वर्ष, छपरा निवासी) ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।
इसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे एक बेकाबू ट्रक ने खड़ी बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बस चालक रमेश कुमार स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घायलों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
हादसे में घायल हुए 17 पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अनिरुद्ध कुमार पांडे (21), अनीता कुमारी (20), प्रमिला कुमारी (22), पूजा कुमारी (22), दिलीप कुमार (40), कंचन कुमारी (20), अयूब प्रधान (40), रंजना कुमारी (24), सोनी कुमारी (24), सुनील कुमार सिंह (42), वकील कुमार (53), अमृता कुमारी (25), अर्चना कुमारी (25), सुषमा कुमारी (24), शर्मिला कुमारी (25), और सुनील कुमार राय (25) शामिल हैं।
अवैध बालू खनन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, टक्कर मारने वाला ट्रक कथित तौर पर अवैध बालू लादकर आ रहा था और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक चालक का मौके से फरार होना इस मामले को और भी संदिग्ध बना रहा है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह ट्रक बालू माफिया का तो नहीं, जो अक्सर बिना ब्रेक और बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रक चलाते हैं।
इस घटना ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही, बिहार में अवैध बालू खनन और उससे जुड़े बेलगाम परिवहन तंत्र की पोल भी खुल गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।