जुर्मराजनितिकहरियाणाहेडलाइंस

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को मिली Y+ सुरक्षा, जानिए वजह

24CityLive:पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हुए है. इस हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल को दी गई है. इस स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की भी सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए इन अधिकारियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इन 12 अधिकारियों को सुरक्षा देने की बड़ी वजह आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को धमकी देना बताया जा रहा है.

स्पेशल सेल के इन 12 अधिकारियों की बढ़ाई सुरक्षा
विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन, एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रवींद्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार इन सभी को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा दी गई है. उनके साथ अब एक कमांडो हमेशा मौजूद रहेगा. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा वो सुरक्षा 24 घंटे तैनात रहेगी.

सिद्धू मूसेवाला की हटाई गई थी सुरक्षा
आपकों बता दें कि पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध 20 फायर किए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने दम तोड़ दिया था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था. उससे पहले उनके साथ 8 से 10 गार्ड रहते थे. लेकिन सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद जिस दिन उनपर हमला हुआ सिर्फ उन्हें एक गार्ड दिया गया था. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने ली थी.

Related Articles

Back to top button