24CityLive:सीवान: एक मां जिसका सपना था कि मेरी दोनों बेटी पढ़ लिख कर ऑफिसर बने. लोग ताने मारते रहे, लेकिन मां ने सब कुछ सहन करते हुए अपनी दोनों बेटियों को एक दिन ऑफिसर बना कर ही दम लिया. यह मामला सीवान में महाराजगंज अनुमंडल के जिगरहवां गांव का है. दोनों बेटियां आज सफल हो गईं हैं. बड़ी बेटी पुनिता राजगीर में बिहार दारोगा कमांडो (Bihar Police Commando) ट्रेनर हैं तो दूसरी छोटी बेटी पूजा कुमारी बोधगया में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) कमांडो के पद पर कार्यरत हैं. इनका सफर बेहद संघर्ष भरा रहा. इस बारे में मां और बेटियों ने कई बातें कहीं हैं.
फिल्म की इस कहानी को मां ने असलियत में कर दिखाया
ये मामला सीवान से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर महाराजगंज अनुमंडल के जिगरहवां गांव का है. ये कहानी फिल्म दंगल पर थोड़ी बहुत फिट बैठती है. इस फिल्म में भी एक पिता ने अपनी बेटीयों के लिए खूब संघर्ष किया. ऐसे ही एक मां जिनका नाम सोनमती देवी है उन्होंने भी अपनी दोनों बेटियों के लिए सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया बल्कि समाज के खूब ताने भी सुने. ताने सुनने के बाद भी सोनमती हार नहीं मानी और एक दिन दोनों बेटियों को ऑफिसर बना कर दम लिया. सोनमती देवी ने कड़ी मेहनत और परिश्रम कर आज अपनी दोनो बेटियों को बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में कमांडो बना दिया. ऐसा करके उन्होंने ये साबित किया है कि अगर एक मां चाहे तो संतान के लिए कुछ भी कर सकती है.
रात के अंधेरे में सोनमती देती थी ट्रेनिंग
सोनमती की दोनों बेटियों पुनिता व पूजा मां के साथ सुबह दौड़ने जाती थी तो लोग ताने मारते थे. सोनमती ने फैसला लिया कि अब रात में एक बजे से दौड़ने जाएंगे. रात को एक बजे से सोनमती अपनी दोनों बेटी बड़ी पुनिता और छोटी पूजा को लेकर तीन से चार बजे तक दौड़तीं थीं. तकरीबन दो साल की कड़ी मेहनत के बाद से दोनों पुत्रियों को सफलता मिली. इसके बाद बड़ी बेटी पुनिता राजगीर में बिहार दारोगा कमांडो ट्रेनर है तो दूसरी छोटी बेटी पूजा कुमारी बोधगया में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस कमांडो के पद पर कार्यरत है. इस बड़े पद पर जाने के बाद जो लोग ताने मारते थे वही लोग आज तारीफ करते नहीं थकते हैं.
दोनो बेटियां सफलता के बाद मां के लिए बनवा रही मकान
मां ने तो दोनों बेटियों का सपना पूरा कर दिखाया. अब इन बेटियों की बारी आई तो इन दोनों ने अपनी मां के लिए आलीशान घर बनाना शुरू कर दिया है. पुनिता व पूजा का कहना है कि अगर हमारी मां ने हमलोगों के लिए इतनी मेहनत नहीं की होती तो हम लोग इस स्थान पर नहीं रहते. दोनों ने कहा कि भगवान हर किसी को ऐसी ही मां दे.