
24CITYLIVE/सारण, बिहार: सारण जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार आशीष के कड़े रुख के बाद, दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (SI) टिंकु कुमार और चौकीदार गणेश कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई SP कुमार आशीष को मिली एक शिकायत और वायरल ऑडियो/वीडियो की गहन जांच के बाद हुई है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि SI टिंकु कुमार ने एक सट्टेबाज बंटी कुमार गुप्ता को पकड़ने के बाद उससे कथित तौर पर 2 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया था। हैरानी की बात यह है कि इस गिरफ्तारी या रिहाई का कोई भी उल्लेख न तो थाना दैनिकी में दर्ज किया गया और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की गई।
इतना ही नहीं, जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि निलंबित दारोगा टिंकु कुमार और चौकीदार गणेश पासवान अवैध बालू कारोबार में भी सक्रिय रूप से शामिल थे। वायरल वीडियो साक्ष्यों में थाना पुलिस द्वारा बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़े जाने की पुष्टि हुई है, जिससे उनकी संलिप्तता और भी पुख्ता हुई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर SP, सारण ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें 5 दिनों के भीतर इस मामले पर अपना जवाब देने को कहा गया है।
सारण पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ यह दो टूक संदेश दिया है कि गलत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, विभाग ने यह भी दोहराया है कि ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिससे अन्य कर्मियों को भी सही राह पर चलने की प्रेरणा मिले।