STF ने 10 लाख के बैन कफ सिरप के साथ 5 को किया गिरफ्तार, 2 ट्रक भी जब्त, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान सहित कई देशों में बैन कफ सिरफ की तस्करी करते हैं ।
24CityLive: कोलकाता राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सफलता मिली है. बंगाल STF ने शनिवार रात प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया.
एसटीएफ ने बारानगर इलाके से करीब 10 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित फेंसिडिल की बोतलें बरामद की हैं. पांच तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है.
शनिवार की रात राज्य पुलिस की एसटीएफ ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उत्तर 24 परगना के बीटी रोड पर बारानगर थाने के प्रगति मैदान इलाके में कुछ जगहों पर छापेमारी की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस तलाशी अभियान में एसटीएफ ने फेंसिडिल की 6 हजार बोतलें, उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन नंबर वाला 10-पहिया ट्रक, बंगाल रजिस्ट्रेशन वाला 6-पहिया ट्रक, एक रॉयल एनफील्ड बाइक और 85 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधित दवा कोडीन फॉस्फेट के साथ मिश्रित इस फेंसिडिल को बांग्लादेश समेत कई पड़ोसी देशों में तस्करी के लिए ले जाने की कोशिश की जा रही थी.
पुलिस इस घटना में संजय धर, सुबोध कुमार, सम्राट सरकार, सुरजीत विश्वास और मनीष गोंड नाम के 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ बारानगर थाने की पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के आरोपी को बंगाल एसटीएफ ने दबोचा
राज्य पुलिस की एसटीएफ को नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी थी. इसके मुताबिक शनिवार देर रात बारानगर के पास बीटी रोड पर तलाशी अभियान चलाया गया था. कार्रवाई के दौरान दो लॉरी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई.
जब्त की गई दोनों लॉरियों का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश का है. बाइक का रजिस्ट्रेशन बंगाल का है. गिरफ्तार लोगों में संजय धर, सुबोध कुमार, सम्राट सरकार, सुरजीत विश्वास, मनीष गोंड हैं. सुबोध का घर उत्तर प्रदेश में है. दो और आरोपी संजय और मनीश कोलकाता के रहने वाले हैं.
बंगाल एसटीएफ ने बैन कफ सिरप को किया जब्त
पुलिस के अनुसार सम्राट और सुरजीत नदिया के रहने वाले हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोलकाता में उत्तर प्रदेश का शख्स कैसे इस तस्करी में शामिल हुआ.
पुलिस का कहना है कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि बंगाल और उत्तर प्रदेश में क्या कोई संयुक्त गिरोह है, जो प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी कर रहा है. इसके पहले बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में इस तरह के प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था.
आरोप है कि ये तस्कर बांग्लादेश, नेपाल और भूटान सहित कई देशों में बैन कफ सिरफ की तस्करी करते हैं और इनका एक बड़ा नेटवर्क पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है.