
24CITYLIVE/Patna: हरिद्वार जा रहे वांटेड रवि गोप उर्फ रविशंकर को एसटीएफ ने पटना जंक्शन से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे दानापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। रामजीचक दीघा के रहने वाले रवि पर दीघा, दानापुर समेत अन्य थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पूर्व में वह 50 हजार का इनामी था। उस वक्त भी उसे एसटीएफ ने ही गिरफ्तार किया था। बाद में रवि जमानत पर रिहा हो गया। इसके बाद दानापुर में हुये नगर परिषद अध्यक्ष के पति दीपक की हत्या में रवि गोप का नाम सामने आया था।
केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम उसे तलाश रही थी। पूछताछ पूरी करने के बाद गुरुवार को आरोपित रवि को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी। दानापुर और दीघा इलाके में जमीन के मामलों में रवि रंगदारी वसूलता था। एक सप्ताह से नजर रख रही थी एसटीएफ की टीम एसटीएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से रवि गोप पर नजर रख रही थी। इसी बीच एसटीएफ को खबर मिली कि वह ट्रेन पकड़ने के लिये पटना जंक्शन आने वाला है। सादे लिबास में ही एसटीएफ रवि को पकड़ने के लिये रवाना हुई। जैसे ही वह पटना जंक्शन के समीप आया, एसटीएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया।
शुरुआती दौर में उसने नाम-पता गलत बताकर बचने की कोशिश की। लेकिन एसटीएफ को पहले से ही उसके बारे में पूरी जानकारी थी। लिहाजा उसे पकड़ने के बाद सीधा दानापुर थाने ले जाया गया।वांटेड रवि पटना से हरिद्वार जाने के बाद दूसरे राज्यों में सैर-सपाटे की तैयारी में था। साल के आखिरी दिनों में उसे हिल स्टेशन की ओर जाना था। लेकिन एसटीएफ लगातार उस पर नजर रख रही थी। पुलिस से बचने के लिये रवि हमेशा अपने चेहरे को ढक कर रखता था।