खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना-गया मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी; 84 करोड़ की लागत से पथ निर्माण


24CITYLIVE:पटना-गया मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी आई है। लोगों को सफर करने में सुविधा मिल रही है। 84 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा शहर के उत्तरी छोर रिलायंस पंप से दक्षिणी छोर में मई गुमटी तक साढे सात किलोमीटर रोड का सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण किया जाना है।
इसको लेकर निर्माण कार्य को लेकर कार्य में तेजी लाई गई है। स्टेशन से लेकर मई रेलवे गुमटी तक सडक के मुख्य भाग का कालीकरण का कार्य किया जा रहा है। अधिकांश भाग में पूरा हो गया है। स्टेशन एरिया से लेकर उत्तरी तरफ दो किलोमीटर में नाला भी बनाया गया है।



स्टेशन एरिया से लेकर दक्षिण में मई बाईपास तक सड़क के मुख्य भाग में कालीकरण का कार्य पूरा होने से शहर के मेन रोड से आने-जाने वाले लोगों को हिचकोला नहीं खाना पड़ रहा है। पहले शहर के मुख्य पथ में कई जगह गड्ढा ऊभर आया था। वाहन परिचालन में परेशानी होती थी। कालीकरण के बाद अब वाहन फर्राटे भर रहे हैं।

चौड़ीकरण में कई जगह बाधक बने हैं पेड़ और पोल

सड़क सुदॄढीकारण एवं चौड़ीकरण कार्य का दो साल समय निर्धारित है। मेन रोड का कालीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण में सड़क के किनारे गाड़े गए पोल एवं पेंड़ बाधक बना हुआ है।

कार्य की गति धीमी है। पथ निर्माण विभाग के अधिकारी के अनुसार सड़क के किनारे तकरीबन 774 पेड एवं पोल तार को हटाने के लिए वन विभाग एवं बिजली विभाग को काफी पहले पत्राचार किया गया है। किंतु पोल व पेड़ को नहीं हटाए जाने के कारण कार्य की गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा प्रभावित ऊंटा मोड़ से लेकर अरवल मोड़ का क्षेत्र है। तकरीबन 100 फीट सड़क की चौड़ाई होनी है। रोड में पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे सरकारी दुकान भी बना हुआ है।

अस्पताल मोड़ के पास भी सरकारी दुकान बना हुआ है। जिसे हटाना प्रशासन को चुनौती हो रहा है। परिणामस्वरुप सडक चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button