देशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराजनितिकराज्यहेडलाइंस

पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पटना में जोरदार प्रदर्शन, ₹400 मासिक पेंशन को ₹3000 करने की मांग


24CITYLIVE/पटना, 06 जून 2025: नागरिक अधिकार मंच पटना ने आज जनानी गेट, बोली मोड़ पर बिहार सरकार के खिलाफ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत दी जाने वाली वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की मासिक राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹3000 करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार पर गरीबों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, राजद नेता मोहम्मद जावेद, सीपीआई नेता देवरत्न प्रसाद, शंभू शरण प्रसाद, इबरार अहमद रजा, बलिराम विश्वकर्मा, शरीफ अहमद रंगरेज, एजाजुद्दीन उर्फ सानू, केसरी कुमार सहित कई अन्य नेताओं ने किया।
नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को मात्र ₹400 प्रति माह दे रही है, जबकि अन्य राज्यों में यह पेंशन राशि ₹2000 से ₹3000 तक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस महंगाई के दौर में ₹400 प्रतिमाह से एक समय की चाय भी नसीब नहीं होती, ऐसे में गरीबों का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता का विषय है। उन्होंने सरकार से इस पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि सरकार ने सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए बस एवं रेलवे में आरक्षण भी बंद कर दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
उपस्थित नेताओं ने सरकार से कन्या विवाह योजना की राशि को ₹5000 से बढ़ाकर ₹50000 करने की मांग की। उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना और पारिवारिक लाभ योजना में भी निगम के अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे गरीबों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रदर्शन में शोभा देवी, कौशल्या देवी, शारदा देवी, रीता देवी, मीरा देवी, आशा खातून, महेश साहू, हसीना खातून, रामदुलार शर्मा, गायत्री देवी, विमला देवी, राधिका देवी, विश्वनाथ पोद्दार, पूनिया देवी, राम सखी देवी, राजेंद्र रविदास, अशोक ठाकुर, हसीना खातून, गायत्री देवी, राम जी शाह, बेदामी देवी सहित बड़ी संख्या में पेंशनधारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की पुरजोर मांग की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!