खास ख़बरदेशधार्मिकन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व का हुआ समापन



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ का अनुष्‍ठान शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्‍य के साथ संपन्‍न हो गया। शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान घाटों पर परस्पर सहयोग व भक्ति का अद्भुत नजारा दिखा।

गायघाट, महावीर घाट, भद्रघाट, नौजर घाट, आदर्श घाट, मितन घाट, खाजेकलां घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, कंगन घाट समेत अन्य घाटों पर दूर-दराज से आये छठव्रती एवं श्रद्धालु जुटे रहे। वहीं घाट व गलियों से मुख्य सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने व रोशनी की व्यवस्था में नगर निगम समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी सहभागिता निभाई।

घाटों पर पूजा समितियों के लोग व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे।

जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

चार दिवसीय लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन व रैपिड  एक्शन फोर्स और एसडीआरएफ़ के साथ (help desk )खोया पाया इधर मेडिकल चिकित्सकों की भी तैनाती की गई थी।

घाटों की निगरानी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं रैपिड एक्शन फोर्स दिन रात लगातार श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को लेकर चौकसी जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेज द्वारा निगरानी एवं ड्रोन की माध्यम से नजर रखी जा रही थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो

जिसको लेकर अनुमंडल पटना सिटी प्रथम एवं द्वितीय अपने स्थानीय थाना व रैपिड एक्शन फोर्स के साथ लगातार गस्त करते नजर आए

दउरा ले जाने से पूर्व मध्य रात्रि में सड़कों को लोगों ने सफाई की। घाटों पर शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे  से ही अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। व्रती के साथ श्रद्धालु घंटों गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य निकलने का इंतजार करते रहे। जबकि निर्जला उपवास कर रही व्रतियों ने घंटों कमर भर गंगा के पानी में खड़ी होकर आराध्यदेव सूर्य की उपासना में लगी रही, और जैसे ही आसमान की लालिमा के बीच भुवन भाष्कर दिखे, लोगों ने जयकारा लगाते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कुछ व्रतियों ने अपने-अपने घरों में बनाए गए कृत्रिम तालाबों में भगवान भास्‍कर की आराधना की।

सांध्यकालीन अर्घ्य के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा जहाज ओर सवार होकर नासरी गंज से दीदारगंज तक गंगा घाटों का भ्रमण किया। वहां से लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री व जेपी नड्डा गायघाट जेटी पर उतर गए। जहां से सड़क मार्ग के रास्ते पटना के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button