24CityLive: पटना राजधानी में चोर बेखौफ हो गए हैं. अब एक नए मामले में चोरों ने शहर के शास्त्रीनगर थाने के सीआइडी कॉलोनी में रहने वाले सीएम सिक्योरिटी के जवान संतोष कुमार के घर से लाखों की चोरी कर ली है. चोरों ने संतोष के घर का ताला तोड़ कर करीब चार लाख के गहने, बर्तन, कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली है.
बंद पड़ा था घर
बताया जाता है कि संतोष कुमार की पत्नी निर्मला कुमारी के पिता का निधन होने के कारण वह उस वक्त अपने अपने मायके गयी हुई थीं जिस वक्त चोरी हुई. वहीं, जवान संतोष कुमार सीएम सुरक्षा में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी वजह से उनका घर बंद था. चोरों ने बंद घर का फायदा उठाते हुए रविवार की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पड़ोसियों ने दी चोरी की जानकारी
सुबह में पांच बजे जब पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो संतोष कुमार को फोन से इस बात की जानकारी दी. इसके बाद चोरी होने की जानकारी मिलने पर मायके से उनकी पत्नी भागती हुई घर पर पहुंचीं, जहां सारे कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और उनके गहने व अन्य सामान गायब थे. इसके बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गयी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, डॉग स्कवाड व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. डॉग स्कवाड घर से निकल कर कुछ दूरी तक आगे बढ़ा और फिर रुक गया. निर्मला कुमारी ने बताया कि घर में करीब तीन से चार लाख रुपये कीमत के गहने रखे हुए थे. चोर सब कुछ अपने साथ ले गये. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अगल-अलग घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाल रही है.