24CITYLIVE:गोपालगंज में एक महिला दारोगा और उनके ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। कोर्ट में गवाही देने जा रही दारोगा की जिला पुलिस तलाश करती रही। घटना के करीब 7 घंटे बाद लाश मिली तो कोहराम मच गया।
सिधवलिया थाने में मातम छा गया वहीं मृत दारोगा के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना ले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 27 पर हुई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन के करीब ग्यारह बजे एक ऑल्टो कार पर ट्रक पलट गया। हादसे में सिधवलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात दारोगा सतिभा कुमारी व उनके कार चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को शाम 6 बजे के बाद तब हुई जब मजदूर पलटे ट्रक से गिरे सीमेंट की बोरियों को हटा रहे थे। कार पर सीमेंट लदे ट्रक के पलटने की जानकारी शाम को मजदूरों ने पुलिस को दी। इसके बाद सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार सहित सिधवलिया, महम्मदपुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दबे कार को क्रेन से निकालने का काम शुरू कराया।
बेगूसराय की निवासी थी
एसडीपीओ ने बताया कि दुर्घटना की शिकार एसआई सतिभा कुमारी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर सिधवलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क में तैनात थीं। मृतक दारोगा का कार चालक सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव के धनेश यादव का पुत्र मंजय कुमार था। बुधवार को दोनों कार से गोपालगंज कोर्ट जा रहे थे तभी यह बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। मृत दारोगा बेगूसराय की रहने वाली थी।
कोर्ट में गवाही देने जा रही थी महिला दारोगा
एसडीपीओ अभय कुमार ने बताया कि महिला दारोगा सतिभा कुमारी को कोर्ट में गवाही देने जाना था। गुरुवार को सुबह लगभग 10:30 बजे सिधवलिया से गोपालगंज कोर्ट के लिए निजी चालक के साथ कार पर निकली थी। रास्ते में करीब 11 बजे यह हादसा हो गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही एसपी स्वर्ण प्रभात और अन्य पुलिस कर्मी सीमेंट की बोरियों को मजदूर के साथ खुद हटाने में जुट गए। शाम को करीब आठ बजे कार में दबे दोनों के शव को बाहर निकाला गया।