24CITYLIVE/बिहार: जहानाबाद में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भवरिया मोड़ के समीप की है. जहां सुबह-सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों की पहचान रतनी प्रखंड के कसवां गांव निवासी पूर्व पंचायत सेवक देवेंद्र शर्मा एवं सदर प्रखंड के किनारी गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा अशोक शर्मा के रूप में की गई है.
रिटायर्ड दरोगा की घटनास्थल पर मौत
त्योहार के दिन हुए इस हादसे के बाद परिजनों में मातम का माहौल हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों व्यक्ति गांधी मैदान के तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान जब यह दोनों बतीस भंवरिया के समीप पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे अशोक शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं देवेंद्र कुमार ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
ओवरटेक की वजह से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा
स्थानीय लोगों ने बताया कि, एक ही तरफ से मोटरसाइकिल और हाईवा दोनों जा रहे थे. लेकिन ओवरटेक करने की वजह से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. इसी वजह से मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे.
हाइवा चालक पुलिस के कब्जे में
घटना स्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं चालक पुलिस के कब्जे में है. अब पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.