जुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

सोनू उर्फ़ बैगनवा हत्या में पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर


24CITYLIVE/पटना सिटी: मो सोनू उर्फ बैगनवा हत्या कांड का उदभेदन करने में पुलिस जुटी है। खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात मौला शाह के बाग के रहने वाले इशाक मियां के बेटे मो सोनू उर्फ बैगनवा (34 वर्षीय) को आपसी व पुरानी रंजिश में अज्ञात बदमाशों ने गुलशन हैदरी कब्रिस्तान में घुसकर उसके सिर में एक गोली मार दिया था।

इलाज़ के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई थी। वहीं गोलीबारी की घटना में उसके साथ मौजूद रहे मो छोटू के पैर में भी गोली छुते हुए निकल गयी थी। हालांकि इस घटना में मो छोटू मामूली तौर पर घायल हुआ है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मो सोनू का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध खाजेकलां थाना में कई कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि मो सोनू की हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर ने उसकी पत्नी ने सात लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात बदमाशों को शामिल किया है।

Related Articles

Back to top button