खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यशिक्षा व्यवस्थाहेडलाइंस

आरपीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर से ड्रग्स पर कार्यशाला



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी:राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आरपीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोगों ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद से नो टू ड्रग्स  विषय पर परिचर्चा हुई।

मुख्य अतिथि आईजीआईएमएस के कार्डियोलॉजी विभाग के सहायक निदेशक डॉ कमलेश कुमार ने ड्रग्स का शरीर तथा मन पर होने वाले कुप्रभाव के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के ड्रग्स कोकिन, हेरोइन आदि हमारी केंद्रीय नर्वस सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करता है। नशे का आदि व्यक्ति चाह कर भी नशे से खुद को दूर नहीं कर पाता है।

युवाओं को अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखने की जरूरत है, तभी हम नशे की लत से दूर रह सकते है। मौके पर नेहरू युवा मंच के सदस्यों ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विवेकानन्द की उपलब्धियो को बताया। कॉलेज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

अध्यक्षता प्राचार्या प्रो डॉ पूनम ने किया। उन्होंने बताया कि युवावर्ग अपने आत्मविश्वास से ड्रग्स से दूर रह सकते है ड्रग्स हमारे तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित कर देता है और मनुष्य को अपना गुलाम बना लेता है। ड्रग्स का आदि व्यक्ति असमाजिक व्यवहार करता है। युवाओं को अपना व्यक्तित्व स्वामी विवेकानन्द जैसा बनाना चाहिए। अपने को अनुशासित करके हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ जयंती रानी व  धन्यवाद ज्ञापन डॉ नागेन्द्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम मे सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button