घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना के आलमगंज में मेवा व्यापारी के स्टाफ से हथियार के बल पर 10 लाख रुपए की लूट. पुलिस बता रही मामला संदिग्ध।

24CITYLIVE/बिहार: राजधानी पटना  के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट व्यवहार न्यायालय के पास 20जुलाई 2024 दिन शनिवार की शाम मेवा व्यापारी के स्टाफ से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख रुपए लूट ली । पुलिस का  मानना है कि घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को लगभग 2 घंटे बाद दी।

पुलिस इसे संदिग्ध मामला मान रही है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

पटना के आलमगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पटना सिटी जैसे भीड़ भार वाले जगह पर लूट की घटना होती है। इसके बावजूद पीड़ित के द्वारा 2 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी जाती है। इससे यह प्रतीत होता है कि मामला संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर लिखित आवेदन लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस गहराई से देखकर छानबीन कर रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के सब्जी बाग से मेवा व्यापारी के दो स्टाफ कार में 10 लाख रुपए लेकर पटना सिटी चौक की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में गायघाट कोर्ट के नजदीक मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके दो अपराधियों ने गाड़ी को रूकवाई और हथियार के बल पर 10 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

घटना के लगभग 2 घंटे के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना आलमगंज थाने को देने की बात बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन कर रही है। अगर लूट की घटना हुई है तो पुलिस अपराधियों की टोह में छापेमारी कर मामले की जल्द से जल्द उद्वेदन करेगी।

Related Articles

Back to top button