ताजा खबरेंपटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

Patna: DM की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉर्पोरेशन मामले में राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

24CityLive:पटना जिलाधिकारी ने हल्का राजस्व कर्मचारी सुनील रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी ने अवैध रूप से चलाए जा रहे एम कॉर्पोरेशन मामले में ये कार्रवाई की है.
पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अवैध रुप से चलाए जा रहे एम कॉर्पोरेशन हल्का कार्यालय मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी सुनील रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले ही जिलाधिकारी को बेली रोड दानापुर आर.पी.एस. मोड़ के पास बालाजी होम्स इमारत के तीसरा मंजिल पर एम कॉर्पोरेशन हल्का के अवैध हल्का कार्यालय संचालन करने की सूचना मिली थी.

देर रात पुलिस ने की छापेमारी: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने देर रात करीब 3 बजे आरपीएस मोड़ के बालाजी होम्स के तीसरी मंजिल पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान जगदीश ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार और उमेश ठाकुर के रुप में हुई. बताया जा रहा है दोनों मिलकर अवैध रुप से एम कॉर्पोरेशन हल्का चला रहे थे. पुलिस ने मौके से शुद्धि पत्र, हल्का में संधारित दाखिल खारिज पंजी, खतियान और रजिस्टर 2 के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, अंचल कार्यालय का सील, 14500 रूपया नकद, लैपटॉप सहित हल्का से संबंधित अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद किए.

जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित: इस मामले में जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम कॉर्पोरेशन के हल्का राजस्व कर्मचारी सुनील रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उनके विरुद्ध कठोर अनुशासन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद चार कर्मचारियों से बयान लिया और उसे गवाह बनाया. जिसके बाद दलाल उमेश ठाकुर और पंकज ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध ढंग से संचालित हल्का कार्यालय के भू-स्वामी मंटू कुमार के विरुद्ध भी गैर-कानूनी कार्य को संरक्षण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button