24CITYLIVE/Aadarshsingh:PatnaCity: अगमकुआं थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के चार वाहन बरामद किया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों में रामकृष्णा नगर में किराये पर रहने वाले पंकज कुमार, अगमकुआं थाना के कुम्हरार पंचित बैठका निवासी राहुल कुमार उर्फ गोलू,पवन कुमार उर्फ पिटू कुमार लल्लू, चाणक्य नगर मोहल्ला निवासी अमन कुमार डिंपल, छोटी पहाड़ी पानी टंकी निवासी रवि कुमार, जहानाबाद निवासी बड़ी पहाड़ी में किराये पर रहने वाले आलोक कुमार, बाइपास थाना के बड़ी पहाड़ी छप्पन डगर निवासी सन्नी कुमार उर्फ छोटू शामिल है।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार भूतनाथ मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक पर घूमते तीन को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल चोर की निशानदेही पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी की चार बाइक और मास्टरकी भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस टीम गिरोह से जुड़े अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।
वहीं दूसरे ओर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर गिरफ्तार…
मोटरसाइकिल चोरी में एक युवक को सुलतानगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी शेर सिंह यादव ने बताया कि माता खुदी लेन में पुलिस टीम गश्ती कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार एक युवक को शक के आधार पर रुकवाकर छानबीन की गई। इस क्रम में युवक ने मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और उससे पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उसने अपनी पहचान सारण जिला के सोनपुर क्षेत्र के सबलपुर निवासी रामजी सिंह का बेटा सतीश कुमार के रूप में बताया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इधर मेहंदीगंज में मोटरसाइकिल चोरी में अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है…
मामला मोटरसाइकिल चोरी में पुराने केस में फरार अभियुक्त को मेहंदीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में( FIR) दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस छानबीन में जुटी गई थी। कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार को खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के क्रम में चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के बाद रोहित को जेल भेज दिया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि रोहित का अपराधिक इतिहास भी रहा है।