पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

राजधानी पटना में अपराधी हुए बेखौफ, बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस के जवान को मारी गोली।

24CityLive:पटना. बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को पटना में दिनदहाड़े पुलिस वाले को गोली मार दी. मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रख था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को जब पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वे पुलिस पर गोलियां बरसाने लगे.


पुलिस पर अचानक चलाई गई गोलियों से पत्रकार नगर थाना के पुलिसकर्मी राम अवतार के घुटनों के ऊपर गोली जा लगी है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है. वही पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल पुलिस कर्मी को खतरे से बाहर बताया है.


गोली चलने वाले फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. हालांकि इस घटना के एक बार फिर से यह दिखाया है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं रहा है. एक तरह से पुलिस का इक़बाल पटना में ही खत्म होता नजर आ रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!