
24CITYLIVE:पटना सिटी के गुलजारबाग हाट स्थित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान से जुड़ी उपकरणों को बना कर प्रदर्शित किया। विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय की सभी छात्राएं पहुंची।

जहां सभी ने छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचीत बैठका समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार मेहता, महामंत्री नीरज मेहता समेत अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार मेहता ने बताया कि छात्राओं द्वारा लगाया गया विज्ञान प्रदर्शनी बहुत ही सरहनीय कार्य है।

प्रदर्शनी में हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम, चंद्रयान-3, रेलवे सेफ्टी गेट समेत एक से बढ़कर एक विज्ञान से जुड़ी उपकरण छात्राओं द्वारा बनाया गया है। ऐसे ही छात्राएं आगे भी भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने मां-बाप और देश का नाम रौशन करें। वहीं छात्राओं ने बताया कि इस तरह का आयोजन विद्यालय में होने से हम छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिला है।
विज्ञान प्रदर्शनी में हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम मॉडल के लिए क्लास नवम की छात्रा आरुषि मेहता को पहला, चंद्रयान 3 के लिए क्लास नवम की ही छात्रा शिवानी कुमारी को दूसरा व रेलवे सेफ्टी गेट के लिए दशवीं-बी कक्षा की छात्रा सिमरन कुमारी को पुरस्कृत किया गया।