CITYLIVE/पटना सिटी: अपराध नियंत्रण व वाहन चोरी पर लगाम कसने को लेकर चौक थाना क्षेत्र के कंगनघाट, हाजीगंज, मंगल तालाब, पटना साहिब स्टेशन के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में चौक थाना के पीएसआई सुरुचि कुमारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार को चौक थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, वाहनों के रफ्तार पर रोकथाम और सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में हेलमेट, लाइसेंस व ट्रिपल लोडिंग की जांच की गई।
मौके पर ही कई वाहन स्वामियों का ऑनलाइन चालान काटा गया।