24CITYLIVE/भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम के साथ सनहा सत्यापन के लिए पुलिस लतरा गांव निवासी रणवीर यादव उर्फ़ राणा यादव के घर पहुंची थी।
इस दौरान जब दरवाजा पर दस्तक दिया तभी दो युवक छत से कूद कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा और 05 जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं एक अन्य मामले में तिनटंगा दियारा क्षेत्र में दो बदमाश किसानों को फसल लूटने की धमकी दे रहे थे और हथियार लहरा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार तीनो बदमाश की पहचान गोली कुमार, शिवम कुमार और संजीत मंडल के रूप में की गई।