जुर्मदेशपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

बिहटा : अगवा तुषार का नहीं चला कोई पता, जंगल में मिला जला हुआ एक अज्ञात शव, फैली सनसनी

24CityLive: पटना से सटे बिहटा के तुषार अपहरणकांड के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. अपहरणकर्ताओं की ओर से तुषार के पिता से दो बार फिरौती की मांग की जा चुकी है.

एसआइटी व टेक्निकल टीम लगातार तुषार का लोकेशन पता करने में जुटी है लेकिन सफलता नहीं हाथ लग सकी है. इधर बिहटा के ही जंगल में एक जला हुआ अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

जंगल से एक जला शव बरामद

शनिवार को बिहटा थाने के खेदलपुरा गांव के जंगल से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक जला शव बरामद किया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव को पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. यह भी नहीं पता चल रहा कि शव महिला का है कि पुरुष का. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. ग्रामीण तरहतरह की आशंकाएं जता रहे

जला हुआ अज्ञात शव मिलने की घटना को लेकर ग्रामीण तरहतरह की आशंकाएं जता रहे हैं. वे दो दिन पूर्व अगवा हुए छात्र के बरामद नहीं होने से आशंका जता रहे हैं कि कहीं अपहर्ताओं ने छात्र की हत्या कर इस घटना को अंजाम दिया तो नहीं है. पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि एक अज्ञात जला हुआ शव बरामद किया गया है.

तुषार गुरुवार शाम से ही लापता

बता दें कि शिक्षक का इकलौता बेटा तुषार गुरुवार शाम से ही लापता है. वहीं उसके फोन से फिरौती की मांग व्हाट्सएप के जरिए की जा रही है. अपहृत छात्र तुषार का मोबाइल फोन अब बंद आ रहा है, लेकिन उसके नंबर से वाट्सएप रिकॉर्डिंग और मैसेज किये जा रहे हैं.

फिरौती के मैसेज मिल रहे

सूत्रों की मानें तो तुषार के फोन नंबर से दूसरा व्हाट्सएप अपराधियों ने बना लिया है और तुषार का फोन बंद करके वो मैसेज दूसरे फोन से भेज रहे हैं. एएसपी पालीगंज ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तकनीकी टीम भी जांच में जुटी है. अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button