24CITYLIVE/पटना सिटी:अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर आरओबी के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई है। लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया की ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है। वह देखने मे मजदूर अथवा भिखारी लग रहा है। शव की पहचान नही हुई है। शव का एनएमसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान के लिए मॉर्चरी में रखा जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
…………………………………….………………………
चोरी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
पटना सिटी:अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए गए मोबाईल और बाईक भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।