देशविदेशहेडलाइंस

वित्त मंत्री बोलीं-भारत का आर्थिक उदय दुनिया के लिए अहम, एडीबी अध्यक्ष से मिलीं निर्मला सीतारमण।

24CITYLIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एडीबी की वार्षिक बैठक के मौके पर एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है।

विकासशील देशों को असरकारी मदद कैसे मिले, इस पर मंथन करें एडीबीः वित्त मंत्री

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत एडीबी के संप्रभु और गैर-संप्रभु संचालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और बैंक की उधार क्षमता बढ़ाने के लिए वह एडीबी की मदद करेगा। वित्त मंत्री ने एडीबी को सलाह दी है कि वह इस बात पर मंथन करे कि विकासशील देशों को असरकारी मदद कैसे मुहैया करायी जाए।

एडीबी मुख्यालय में सीतारमण ने कहा कि एडीबी को भारत को रियायती क्लाईमेट फाइनेंस मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का आर्थिक और विकासात्मक उदय क्षेत्रीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम साबित होगा। एडीबी के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा ने कहा कि वह अपने सदस्य देशों को 100 अरब डॉलर मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने एडीबी के इनोवेटिव फाइनेंस फैसिलिटी में सहयोग के लिए भारत का आभार भी जताया।

Related Articles

Back to top button