24CITYLIVE/पटना सिटी: एक निजी बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संदर्भ में आलमगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मेहंदीगंज गुमटी स्थित पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के मकान में एक निजी बैंक का एटीएम मशीन लगा हुआ है।
मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति एटीएम मशीन के केबिन में घुस गया और मशीन में रुपए निकालने वाली जगह पर 2.5 इंच चौड़ा और 8 इंच लंबा पतर लगा कर मशीन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था। संदिग्ध व्यक्ति एटीम मशीन के केबिन में करीब आधे घंटे तक घुसा रहा। जिसे देख मकान मालिक ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को इकट्ठा कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी। साथ ही पुलिस ने एटीएम मशीन में प्रयुक्त की गई पत्तर को भी बरामद कर लिया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया 30 वर्षीय व्यक्ति गया जिला के कल्याणपुर, डेल्हा का रहने वाले स्व निर्मल पांडेय के बेटे सुधीर कुमार पांडेय है।फिलहाल मामले में मकान मालिक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।