24CITYLIVE/ पश्चिम बंगाल: पुलिस ने नशीले पर्दाथों को लेकर तस्करों के एक ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की है. इस छापेमारी में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम संगीता सहनी बताया जा रहा है.
पूर्वी बर्दवान के मेमारी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां से पुलिस ने भारी मात्रा कैश और गांजा बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना के बाद मेमारी थाने की पुलिस ने तस्कर संगीता सहनी के घर पर दबिस दी. इस दौरान पुलिस को सहनी के घर के नीचे बने बेसमेंट से भारी मात्रा में कैश और गांजे की कई बोरियां मिली हैं. भारी मात्रा में कैश होने के कारण पुलिस को गिनती के लिए मशीन बुलानी पड़ी.
करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद घर के अंदर बकरी दड़बे के नीचे बनी जगह से करीब 47 किलो गांजा और 500, 100, 200 रुपये के बंडल के साथ 42 लाख रुपये बरामद किये गये है.
महिला की मां भी करती थी गांजे का कारोबार
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि इस महिला की मां लालपरी साहनी भी पहले गांजा के कारोबार में शामिल थीं. जिसने जेल भी काटी है. बाद में आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है. इसका का जाल कहां तक फैला हुआ है. एडिशनल एसपी अर्क बनर्जी ने कहा कि बरामद बड़ी रकम की गिनती के लिए एक सरकारी बैंक से मदद मांगी गई थी. जिसके बाद पैसों को गिना जा सका.
पुलिस ने आरोपी संगीता साहनी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.
महिला घर से ही बेचती थी गांजा
गिरफ्तार की गई महिला अपने ही घर से गांजे का कारोबार चला रही थी. वह 50 रूपये से लेकर किलो तक में गांजे की डील करती थी. यह महिला पिछले लंबे समय से यह काम कर रही है. पुलिस को इसके पास के अलग-अलग मात्रा के गांजे के पैकिट बरामद हुए हैं.