घटनादेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पुलिस लाइन के बाथरूम में फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस



24CITYLIVE/बिहार : समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने महिला सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

वहीं एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूना एकत्र किया. आत्महत्या करनेवाली महिला सिपाही वंदना कुमारी मधेपुरा की निवासी थी. अनुसूचित जाति जनजाति थाना में सीसी ट्रेनिग को लेकर तैनात थी.

नहाने गयी थी बाथरूम

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाने के दूधपूरा स्थित पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के साथ वह रहती थी. सुबह वो स्नान करने के लिए बाथरूम में गई थीं. जहां खिड़की से अपना दुपट्टा बांध गले में फंदा लगा वो झूल गईं. कुछ देर बाद दूसरी महिला सिपाही स्नेहलता स्नान के लिए बाथरूम में गई तो उसे मृत अवस्था में पाकर शोर मचाया. उसने तत्काल अन्य महिला सिपाहियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई.

तनाव में थी वंदना

सूचना मिलने पर पुलिस लाइन के अधिकारियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. प्रारंभिक जांच में पुलिस लाइन में उसके साथ रहनेवाली महिला सिपाहियों ने बताया कि महिला सिपाही वंदना कुमारी कुछ दिनों से तनाव में थी. हालांकि उसके तनाव में रहनेके कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है.

बाथरूम से मोबाइल बरामद

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि स्नान के लिए बाथरूम में जाने के बाद उसने स्नान नहीं किया. उसके शरीर पर पानी नहीं था. उसने खिड़की में दुपट्टे को बांध आत्महत्या की. उसकी मोबाइल भी बाथरूम में ही मिली है. घटना की मृतका के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद महिला सिपाही के तनाव में रहने और आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि वैसे पुलिस मामले की जांच मेंजुट गई है. इसकी गहन जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button