घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

सात वर्षीय बच्ची की संदेहास्पद मौत पर पीड़ित दादा ने दर्ज कराया एफआईआर



24CITYLIVE/पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव से लापता सात वर्षीय बच्ची की मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की बच्ची की मौत संदेहास्पद है।

उन्होंने कहा कि जिस वक्त बच्ची की शव बरामद की गई थी, उस वक्त बच्ची के शरीर पर किसी तरह के चोट या जख्म का निशान भी नही पाया गया था। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया था।

ऐसी स्थिति में बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए बिना इस संबंध में कुछ भी बताना उचित नहीं है। हालांकि परिजनों ने बच्ची की हत्या कर कुआं में फेंके जाने का आशंका जताया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने की बात से भी इंकार किया है। फिलहाल मामले में मृत बच्ची के दादा मनोहर राय ने अज्ञात अपराधियों द्वारा बच्ची की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर कांड उद्भेदन करने में जुट गई है। 

Related Articles

Back to top button