देशधार्मिकन्यूज़पंजाबपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

रिहाईश बुकिंग के लिए टॉल फ्री 18008918967 नम्बर जारी



24CITYLlVE/पटना सिटी: दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्सव में आनेवाले संगतों व श्रद्धालुओं को रिहाईश किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए तख्तश्री पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रिहाईश बुकिंग के लिए टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया हैं। इसके तहत देश-विदेश से आनेवाले संगत आठ से 20 जनवरी तक टॉल फ्री नम्बर 18008918967 पर घर बैठे कमरों की बुकिंग करवा सकते हैं। तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा साध-संगत एवं बिहार सरकार के सहयोग से साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशपर्व 15 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से लाखों संगतों के पहुंचने का अनुमान है। संगत को किसी तरह की रिहाईश सम्बन्धी दिक्कत पेश नहीं आए, इसे लेकर तख्त साहिब कमेटी द्वारा टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया है। जिस पर फोन करके संगत अपनी रिहाईश बुक करवा सकती है। साथ ही संगत के लिए लंगर आदि का भी प्रबन्ध किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button