24CityLive: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक अपना नाम और धर्म बदलकर युवती से शादी करने जा रहा था.
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी हसीन सैफी को गिरफ्तार कर लिया है.
हसीन सैफी ने युवती को अपना नाम आशीष ठाकुर बताया था. दरअसल, उत्तराखंड की रहने वाली युवती सूरजपुर की एक कंपनी में नौकरी करती थी. यहां पर उसकी मुलाकात हसीन सैफी से हुई, लेकिन उसने अपना नाम युवती को आशीष ठाकुर बताया.
इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. इस दौरान हसीन सैफी ने युवती के साथ दादरी के एक कॉलोनी में किराए पर घर ले लिया था. यहां दोनों साथ में रह रहे थे.
प्रेमी के पिता से पता चली असलियत
पीड़ित युवती के मुताबिक, उसने और हसीन सैफी ने शादी करने का फैसला किया था. वह कुछ दिनों से अपने घर नहीं गया था. इसलिए उसके पिता ढूंढ़ते हुए कमरे पर पहुंच गए और हसीन नाम लेकर बुलाने लगे.
इस दौरान उसके पिता से बात करने पर पता चला कि उसके प्रेमी का नाम आशीष ठाकुर नहीं, बल्कि हसीन सैफी है. इसके बाद हसीन से नोकझोंक हो गई. इसके बाद युवती ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल- डीसीपी
मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया, “मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली युवती की दोस्ती हसीन सैफी से हो गई थी. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. इसके बाद दोनों आपस में प्यार करने लगे और साथ रहने लगे. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए.”
उन्होंने आगे बताया, “पीड़ित युवती को पता चला कि जिस युवक से वह प्यार करती है, उसका नाम आशीष नहीं, बल्कि हसीन सैफी है. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने युवती के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.”