दिल्ली सहित देश के 21 राज्यों में मौसम हुआ तूफानी, होगी आंधी-बारि..पड़ेंगे ओले, IMD का अलर्ट जारी।
24CITYLIVE: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. 30-अप्रैल को दिल्ली-NCR में आंधी के साथ बारिश (Rainfall) होने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. आईएमडी ने आज उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तेज आंधी चलने की उम्मीद जताई है. यूपी में अगल-अलग जगहों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं ( हवा की रफ्तार 30-40किमी. प्रति घंटा) चलने की संभावना है.
आईएमडी ने 30 अप्रैल को केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कई राज्यों में आंधी-तूफान और ओले गिरने की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है. आईएमडी ने आज उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में कई जगहों पर बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ ओले गिर सकते हैं.
आईएमडी के मुताबिक 30 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गुजरात राज्य, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक लक्षद्वीप, मालदीव और केरल तट से लगे दक्षिण पूर्व अरब सागर और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु-श्रीलंका तट के आस-पास के इलाकों में तूफानी मौसम (हवा की रफ्तार 40-45 किमी. प्रति घंटे से 55 किमी. प्रति घंटे) की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन इलाकों में न जाएं.