उत्तरप्रदेशखास ख़बरझारखण्डताजा खबरेंदेशनई दिल्लीन्यूज़पंजाबपटनापश्चिम बंगालबिहारमनोरंजनराज्यविदेशहिमाचलप्रदेश

मॉडलिंग में चाँदनी बनी मिस बिहार आइकॉन मॉडल ऑफ द ईयर

Chandni became Miss Bihar Icon Model of the Year in modeling

24CITYLIVE/आदर्श सिंह/ पटना: “मिस बिहार आइकॉन” ग्रांड फिनाले का आयोजन मंगलवार को “आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले होटल द कुमार इन (Hotel The Kumar INN) में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।

फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक राज रंजन ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम (शो) छह राउंड में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी।

इस टक्कर के बीच शो में विनर (winner) सुबरा पांडेय, फर्स्ट रनर सौम्या कुमारी और सेकंड रनर अन्नू श्रीवास्तव है, जो कि दोनो बिहार की है। जबकि मिस बिहार आइकॉन मॉडल ऑफ द ईयर (Miss Bihar Icon Model of The Year) का खिताब चाँदनी कुमारी जीती।

आयोजित शो में प्रतिभागियों के प्रतिभा को जज करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर वसीम आलम, साधना कुमार, मासूम राजा मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी एमएलसी अनामिका सिंह, भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट आर्ट एंड कल्चरल के अरुण सिंह, निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा, आईपीएस विकास वैभव, श्रेया कर्ण, अदया शक्ति, तिरस्कार मधु, आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन ” टीममेबर “राज रंजन, आशीष सिंह, रूपेश सिंह, सतीश दास, मिथुन, अरविंद सिंह, अमन आयुष्मान, शशि शर्मा, अर्चना, साध्वी, सिरिस्ती, शिव आदित्य, सेजल भी शामिल थे ।

इस दौरान राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा युवा-युवती को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो लोग मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वैसे लोग आर आर फिल्मस प्रोडक्शन से जुड़ कर अपनी प्रतिभा बिखेर सकते है।

Related Articles

Back to top button